Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आज एम्स से डिस्चार्ज हो सकती है राज्यपाल

देहरादून। एम्स ऋषिकेश में भर्ती राज्यपाल बेबीरानी मौर्य अब पूर्ण स्वस्थ हैं। उनके स्वास्थ के मद्देनजर एम्स अस्पताल प्रशासन अब उन्हें डिस्चार्ज करने की योजना बना रहा है। उन्हें शनिवार को डिस्चार्ज किया जा सकता है। कोविड 19 उपचार के लिए एम्स में भर्ती राज्यपाल का स्वास्थ्य अब पहले से बेहतर स्थिति में है। एम्स में भर्ती होने के बाद उन्हें उपचार के दौरान किसी भी प्रकार का कोविड19 का कोई नया लक्षण विकसित नहीं हुआ है। संक्रमित होने के बाद राज्यपाल को 23 नवंबर को उपचार के लिए भर्ती किया गया था। एम्स के 5 विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य पर नियमिततौर से निगरानी रख रही हैं। डीन (हॉस्पिटल अफेयर्स) प्रोफेसर यूबी मिश्रा ने बताया कि राज्यपाल अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उनके कोविड19 से संबंधित सभी मानक सामान्य हैं। उन्होंने बताया कि महामहिम में कोविड के लक्षण विकसित हुए 10 दिन पूरे हो चुके हैं। ऐसे में सरकार की गाइडलाइन के तहत उन्हें अब डिस्चार्ज किया जा सकता है। प्रो. मिश्रा ने बताया कि उनके स्वास्थ्य में लगभग पूर्ण सुधार को देखते हुए उन्हें एक-दो दिनों के भीतर डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

Exit mobile version