Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

रुड़की दौरे पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्या, शतचंडी महायज्ञ में किया प्रतिभाग

Haridwar - Political and non-political people participated in the Shatchandi Mahayagya being performed by Swami Yatindranand Maharaj at Jeevandeep Ashram, Roorkee, and offered prayers for peace, prosperity. Delhi Deputy CM Manish Sisodia had also reached this Mahayagya and today Uttarakhand Governor Baby Rani Maurya attended the closing ceremony. During this, Governor Babyrani Maurya, who reached the closing ceremony of Shatchandi Mahayagya, said that today the whole world is stricken by the corona epidemic. For his peace, Swami Yatindranand has organized a yagna by offering sacrifices in it, we have also prayed that the world should get rid of this corona epidemic and the stalled work of the people should be completed peacefully. Mahamandaleshwar Swami Yatindranand said that the worship of the Goddess was going on for the last five years. Shatchandi Yagya could not be performed due to Corona. This year this event was completed according to the rules and regulations mentioned in the scriptures.

हरिद्वार – रुड़की के जीवनदीप आश्रम में स्वामी यतींद्रानंद महाराज द्वारा किया जा रहा शतचंडी महायज्ञ में राजनीतिक व गैर राजनीतिक लोगो ने शामिल होकर आहुति दी, और शांति, खुशहाली के लिए प्राथना की। इस महायज्ञ में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया भी पहुँचे थे और आज समापन अवसर पर उत्तराखंड राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने शिरकत की। इस दौरान शतचंडी महायज्ञ के समापन अवसर पर पहुंची राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने कहा कि आज पूरी दुनिया कोरोना माहमारी से त्रस्त है।

उसकी शांति के लिए स्वामी यतींद्रानंद ने यज्ञ का आयोजन किया है उसमें आहुति डालकर हमने भी प्रार्थना की है कि इस कोरोना महामारी से दुनिया को निजात मिले और लोगों के रुके काम शांतिपूर्वक संपन्न हो। महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद ने कहा कि पिछले पांच वर्ष से देवी की आराधना जारी थी। कोरोना के कारण शतचंडी यज्ञ नही हो पाया था। इस वर्ष यह आयोजन शास्त्रों में वर्णित विधि विधान से सम्पन्न हुआ।

Exit mobile version