हरिद्वार – रुड़की के जीवनदीप आश्रम में स्वामी यतींद्रानंद महाराज द्वारा किया जा रहा शतचंडी महायज्ञ में राजनीतिक व गैर राजनीतिक लोगो ने शामिल होकर आहुति दी, और शांति, खुशहाली के लिए प्राथना की। इस महायज्ञ में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया भी पहुँचे थे और आज समापन अवसर पर उत्तराखंड राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने शिरकत की। इस दौरान शतचंडी महायज्ञ के समापन अवसर पर पहुंची राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने कहा कि आज पूरी दुनिया कोरोना माहमारी से त्रस्त है।
उसकी शांति के लिए स्वामी यतींद्रानंद ने यज्ञ का आयोजन किया है उसमें आहुति डालकर हमने भी प्रार्थना की है कि इस कोरोना महामारी से दुनिया को निजात मिले और लोगों के रुके काम शांतिपूर्वक संपन्न हो। महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद ने कहा कि पिछले पांच वर्ष से देवी की आराधना जारी थी। कोरोना के कारण शतचंडी यज्ञ नही हो पाया था। इस वर्ष यह आयोजन शास्त्रों में वर्णित विधि विधान से सम्पन्न हुआ।