Sarkari Naukri 2021. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) ने पटवारी और लेखपाल के पदों पर (UKSSSC Recruitment 2021) भर्तियां निकाली हैं । इन पदों के लिए 22 जून 2021 के आवेदन की प्रक्रिया जारी हैं । अभ्यर्थी सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं । ध्यान देने वाली बात यह है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन की पटवारी और लेखपाल के पदों पर आवेदन करने का आखिरी दिन हैं ।
इतने पदों पर होगी भर्तियां
लेखपाल – 147
पटवारी – 366
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
पटवारी पद के आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं लेखपाल के पदों के लिए अभ्यर्थी की अधिकमत उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा 100 नंबरों की होगी और परीक्षा का समय दो घंटे का होगा.
परीक्षा पैटर्न
दो घंटे की लिखित परीक्षा में सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्यक्ष पर आधारित प्रश्न पूछें जाएंगे. परीक्षा में सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 45 फीसदी नंबर लाना अनिवार्य है. वहीं एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 35 फीसदी नंबर लाना होगा.
परीक्षा शुल्क
सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 300 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा. वहीं एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को लिए 150 रुपए परीक्षा शुल्क का निर्धारण किया गया है.