Google Maps ला रहा कमाल का फीचर, बढ़ जाएगी आपके कार और बाइक की माइलेज
नई दिल्ली: Google Maps New Feature: Google Map की तरफ से जल्द एक नया फीचर पेश किया जाएगा। जिससे यूजर्स को ईको-फ्रेंडली रूट ढ़ूढने में मदद मिलेगी। मतलब Google Map पर जल्द आपको सबसे कम फ्यूल खर्च वाला रूट का ऑप्शन दिखेगा। इसके अतिरिक्त सबसे फास्ट रूट का भी ऑप्शन दिखेगा। ऐसे में यूजर्स तय कर सकेंगे कि आखिर उन्हें इन दोनों रूट में किस पर जाना है। ईको-फ्रेंडली रूट का चुनाव करके यूजर्स अपनी कार और बाइक के फ्यूल खर्च को कम कर सकेंगे।
हो सकेगी फ्यूल खर्च की बचत
Google के ब्लॉग पोस्ट में इस फीचर का ऐलान किया गया था। उस वक्त बताया गया था कि Google Map का नया रूट मॉडल ना सिर्फ आपको आपके डेस्टिनेशन का सबसे फास्ट रूट दिखेगा, बल्कि उस रूट का भी ऑप्शन दिखेगा, जिससे कम फ्यूल खर्च में अपनी लोकेशन तक पहुंचा जा सकेगा। यह फ्यूल सेविंग और अनुमानित पहुंचने वाले टाइम के बीच के अंतर को भी दिखाएगा। अगर लोकेशन पर पहुंचने का अनुमानित टाइम और फ्यूल इफिशिएंट रूट एक समान ही हैं, तो Google डिफॉल्ट तौर पर कार्बन उत्सर्जन की दिशा में काम करेगा।
यूएस में रोलआउट हुआ Google Map का नया फीचर
Google Map का नया फीचर यूएस में इस्तेमाल के लिए उपलब्ध हो गया है। इसे एंड्राइड के साथ ही iOS डिवाइस के लिए रोलआउट किया गया है। उम्मीद जताई जी रही है कि अगले साल तक Google Map फीचर को यूरोप समेत बाकी देशों में रोलाउट किया जा सकता है।
जल्द आएगा Google Map का Lite Navigation
Google Map की तरफ से जल्द साइकलिस्ट के लिए Lite Navigation लाया जाएगा। Google के मुताबिक आने वाले दिनों में बाइकिंग डायरेक्शन को देशभर के करीब 98 फीसदी शहरों तक बढ़ाया जाएगा। Lite नेविगेशन की मदद से साइकलिस्ट जल्दी से रूट की डिटेल एक्सेस कर पाएंगे। इसके लिए उन्हें फोन की स्क्रीन पर नेविगेशन को ऑन करना होगा। Google की तरफ से जल्द ही एंड्राइड और iOS वर्जन वाले साइकलिस्ट के लिए नेविगेशन लाया जाएगा।