देहरादून। सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उन युवाओं को सरकार आयु सीमा में 6 महीने की छूट देने जा रही है, जिनकी आयु सीमा सरकारी नौकरी पाने के लिए पूरी हो गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऐसे युवाओं को 6 महीने की छूट देने की बात कही है। इससे इन युवाओं को लाभ मिलेगा, जिनकी उम्र लॉकडाउन के दौरान पूरी हो गई है। दरअसल कोविड-19 के दौरान लॉकडाउन जैसे महामारी के दौर में जो भर्ती नहीं निकल पाई हैं। वह भर्तियां अब निकल रही हैं, उन भर्तियों में ऐसे युवाओं को लाभ दिया जाए।
शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक का कहना है कि मुख्यमंत्री ने ऐसे बेरोजगार युवाओं को लाभ देने की बात कही है, जिस पर विचार चल रहा है। जल्द ही इस पर निर्णय भी ले लिया जाएगा। सरकार के इस फैसले से बड़ी संख्या में बेरोजगारों को लाभ मिल सकता है।