Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर, 854 पदों पर नौकरी का मौका

students noukri

देहरादून। उत्तराखंड के अभ्यर्थियों के लिए 13 विभागों में रिक्त 854 पदों पर नौकरी का सुनहरा अवसर मिल रहा है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शुक्रवार को इस संबंध में आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग के अनुसार सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 नवंबर से प्रारंभ होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी 24 दिसंबर तक आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र में चार पदों ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, सुपरवाइजर, डाटा एंट्री ऑपरेटर को छोड़कर अन्य किसी भी पद पर अभ्यर्थी के पद को विकल्प या पद की प्राथमिकता आवेदन पत्र में नहीं देनी है। यह अभिलेख सत्यापन के समय प्राप्तांक के आधार पर पद के चयन का विकल्प दिया जाएगा।

इन पदों पर करें अभ्यर्थी आवेदन 

विभाग, रिक्तयों की संख्या

टॉल फ्री नंबर

9520991172,9520991173, 9520991174, 6399990138, 6399990139

6399990140, 6399990141

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि आयोग की ओर से जारी की गई रिक्तयों की सख्या घटाई और बढ़ाई भी जा सकती हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को यह विशेष रूप से सूचित किया जाता है कि आयोग ने डेढ़ वर्ष में ओटीआर की प्रक्रिया आरंभ की है, जिससे अभ्यर्थियों को बार-बार आवेदन पत्र में अपने सभी विवरण न भरने पड़े। आयोग ने ओटीआर का नया प्रारूप बनाया है।

Exit mobile version