देहरादून – उत्तराखंड राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है । आपको बता दें कि राज्य के सरकारी स्कूलों के कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों को राज्य सरकार पढ़ाई करने के लिए टैब देने की तैयारी कर रही है । जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने यह प्रस्ताव तैयार कर लिया है लेकिन इसे अंतिम रूप देने से पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और शिक्षा मंत्री के सामने प्रस्तुत किया जाएगा । आपको बता दें कि राज्य में 11वीं और 12वीं कक्षा को मिलाकर 1 लाख 36 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं । लिहाज़ा इन छात्रों को सरकार टैब देने की तैयारी कर रही है जिससे कि बच्चों को कोरोना काल के चलते पढ़ाई में कोई दिक्कत ना आए ।
शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम की ओर से दी गई जानकारी के मूताबिक प्रदेश मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग ने इस तरह की योजना बनाई है। हालांकि मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा यह तर्क दिया गया है कि कोरोना संक्रमण की वजह स्कूल बंद है ऐसे में ये छात्र टैब के जरिए ऑनलाइन पढ़ाई जारी रख सकेंगे। इसका साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जिन क्षेत्रों में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है उन क्षेत्रों के छात्रों को टैब में शैक्षिक मैटेरियल ऑफलाइन मोड पर अपलोड कर दिया जाएगा।