Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

दिल्ली के लोगो के लिए अच्छी खबर , राजधानी में कल से खुल जाएंगे बैंक्वेट हॉल और फिटनेस सेंटर

In the midst of a possible third wave of Kovid, the scope of relaxation in lockdown in the country's capital Delhi has been strictly increased. Keeping in mind the continuously decreasing corona infection in Delhi, in Unlock-5, it will now be allowed to get married in Banquet Hall, Marriage Hall, Hotel after leaving the court and homes. Fitness centers, gyms and yoga centers will also be able to go to Delhi from Monday. However, still not more than 20 people will attend the last journey. In the order issued on Saturday regarding Unlock-5, 50 people have been allowed to assemble in the marriage ceremony. For this ceremony, permission has been given to organize in the presence of 50 people in the banquet hall, marriage hall, hotel. It will be for those who make arrangements at the venue to follow the Kovid protocol. In the order issued by the Delhi Disaster Management Authority (DDMA), it has also been said that gym, fitness center, yoga center, yoga institute are also being allowed to open. All these centers will also open from Monday with half the capacity. It has also been made clear in the order that strict legal action will be taken against those who do not follow the Kovid protocol. A criminal case will be registered. All other precautions including social distancing, masks, sanitization will have to be taken. Even the center can be sealed. This instruction will be followed only in the area where there is no containment zone. In the Containment Zone, the guide line issued by the Union Home Ministry will have to be followed.

कोविड की संभावित तीसरी लहर के बीच देश की राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन में छूट का दायरा सख्ती के साथ बढ़ा दिया गया है। दिल्ली में लगातार कम हो रहे कोरोना संक्रमण को ध्यान में रख अनलॉक-5 में अब कोर्ट व घरों से बाहर निकल कर बैंक्वेट हॉल, मैरेज हॉल, होटल में शादी करने की इजाजत होगी। फिटनेस सेंटर, जिम और योगा सेंटर भी सोमवार से दिल्ली वाले जा सकेंगे। हालांकि अंतिम यात्रा में अभी भी 20 से ज्यादा लोगों शामिल नहीं होंगे।

शनिवार को अनलॉक-5 को लेकर जारी आदेश में शादी-समारोह में 50 लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। इस समारोह के लिए बैक्वेट हॉल, मैरेज हॉल, होटल में 50 लोगों की उपस्थिति में आयोजन करने की छूट मिल गई है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराना समारोह स्थल में इंतजाम करने वालों की होगी।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की तरफ से जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि जिम, फिटनेस सेंटर, योगा सेंटर, योगा इंस्टीट्यूट को भी खोलने की इजाजत दी जा रही है। आधी क्षमता के साथ इन सभी केंद्र भी सोमवार से खुल जाएंगे। आदेश में यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कानूनी कार्यवाही होगी। क्रिमिनल मामला दर्ज किया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेनेटाइजेशन समेत अन्य सभी एहतियात बरतना होगा। यहां तक कि केंद्र को सील किया जा सकता है। यह निर्देश उसी इलाके में पालन किया जाएगा जहां कंटेनमेंट जोन नहीं है। कंटेनमेंट जोन में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइड लाइन को फॉलो करना होगा।

 

Exit mobile version