Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखण्ड परिवहन निगम के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी

Dehradun – A good news is coming out for the employees of Uttarakhand Transport Corporation. yes Chief Minister Pushkar Singh Dhami has approved an amount of Rs 34 crore for the salary etc. of the employees of Uttarakhand Transport Corporation. The Chief Minister said that the State Government is sensitive towards the interests of the employees. The state government is ready to solve all their problems. It is worth noting that due to non-operation of buses due to Corona, the Transport Corporation was incurring losses due to non-payment of salaries to its employees. In the cabinet meeting held on July 14, it was discussed extensively and the Chief Minister was authorized to assist with respect to the salary etc. of the employees of the Transport Corporation. In this sequence, Chief Minister Pushkar Singh Dhami has approved an amount of Rs 34 crore for the salary etc. of the employees of Uttarakhand Transport Corporation.

देहरादून – उत्तराखण्ड परिवहन निगम के कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है । जी हां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड परिवहन निगम के कर्मचारियों के वेतन आदि के लिए 34 करोङ रूपए की राशि स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों के हितों के प्रति संवेदनशील है। उनकी समस्त समस्याओं का समाधान करने के लिये राज्य सरकार तत्पर है।

गौरतलब है कि कोरोना के कारण बसों का संचालन न होने से परिवहन निगम को घाटा होने से उसके कर्मचारियों को वेतन भुगतान नहीं हो पर रहा था। 14 जुलाई को हुई कैबिनेट बैठक में इस पर व्यापक विचार विमर्श किया गया और परिवहन निगम के कर्मचारियों के वेतन इत्यादि विषय के संबंध में सहायता के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया था।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड परिवहन निगम के कर्मचारियों के वेतन आदि के लिए 34 करोङ रूपए की राशि स्वीकृत की है।

Exit mobile version