Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर ,चारधाम यात्रा के होंगे ऑनलाइन दर्शन

Dehradun - Corona cases are increasing continuously in the state. At the same time, the Char Dham Yatra related to the faith of Hindus is also going to start soon. Let us tell you that it was decided by the Uttarakhand government to postpone the Char Dham Yatra this year. In this hour of Corona crisis, respecting the sentiments of the devotees, the government has now prepared to have a virtual darshan in Char Dham Yatra. Yes, under Virtual Darshan, devotees will now be able to see Char Dham only after sitting. Tourist Minister Satpal Maharaj said that it was discussed with Chief Minister Tirath Singh Rawat, so the Chief Minister found the suggestion of online philosophy appropriate. The same will be done online for Yamunotri, Gangotri, Kedarnath and Badrinath. It is worth noting that the devotees from all over the country and abroad who wish to visit the Char Dham will be able to visit all the places online except the sanctum sanctorum of the temple and its companions can also offer prayers through audio. Let me tell you that Tourism Minister Satpal Maharaj wrote a letter to the CEO of Chardham Devasthanam Board, Ravinath Raman, and talked about this and gave instructions to make arrangements for online darshan. With this, the tourism minister said that keeping in mind the safety of pilgrims from abroad, the state government has decided to postpone Chardham. But respecting the spirit of the devotees, instructions have been given to make arrangements to have a virtual darshan of Chardham.

देहरादून – प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं । वहीं हिंदुओं केआस्था से जुड़ी चार धाम यात्रा भी जल्द शुरू होने वाली है ।  आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार की ओर से इस साल चार धाम यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया था ।  कोरोना संकट की इस घड़ी में श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए अब सरकार की तरफ से चार धाम यात्रा में वर्चुअल दर्शन करने की तैयारी की गई है । जी हां  वर्चुअल दर्शन के तहत श्रद्धालुओं अब  बैठे ही चार धाम दर्शन कर सकेंगे । पर्यटक मंत्री सतपाल महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ इस पर चर्चा की गई थी, लिहाज़ा मुख्यमंत्री को ऑनलाइन दशर्न का सुझाव उचित लगा ।  वही यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के ऑनलाइनज  की जाएगी । गौर करने वाली बात यह है कि  चार धामों के दर्शनों के  इच्छुक देश-विदेश के श्रद्धालु मंदिर के गर्भ गृह को छोड़कर बाकी के सभी जगह के ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे इसके साथी ऑडियो के माध्यम से पूजा-अर्चना भी कर सके

बता दें , कि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चारधाम देवस्थानम बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन से पत्र लिखकर इस बारे में बात कि  और ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पर्यटन मंत्री ने कहा कि देश-विदेश के तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से चारधाम को स्थगित करने का फैसला लिया है। लेकिन श्रद्धालुओं की भावना का आदर करते हुए चारधाम के वर्चुअल दर्शन करने के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version