देहरादून – प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं । वहीं हिंदुओं केआस्था से जुड़ी चार धाम यात्रा भी जल्द शुरू होने वाली है । आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार की ओर से इस साल चार धाम यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया था । कोरोना संकट की इस घड़ी में श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए अब सरकार की तरफ से चार धाम यात्रा में वर्चुअल दर्शन करने की तैयारी की गई है । जी हां वर्चुअल दर्शन के तहत श्रद्धालुओं अब बैठे ही चार धाम दर्शन कर सकेंगे । पर्यटक मंत्री सतपाल महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ इस पर चर्चा की गई थी, लिहाज़ा मुख्यमंत्री को ऑनलाइन दशर्न का सुझाव उचित लगा । वही यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के ऑनलाइनज की जाएगी । गौर करने वाली बात यह है कि चार धामों के दर्शनों के इच्छुक देश-विदेश के श्रद्धालु मंदिर के गर्भ गृह को छोड़कर बाकी के सभी जगह के ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे इसके साथी ऑडियो के माध्यम से पूजा-अर्चना भी कर सके
बता दें , कि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चारधाम देवस्थानम बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन से पत्र लिखकर इस बारे में बात कि और ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पर्यटन मंत्री ने कहा कि देश-विदेश के तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से चारधाम को स्थगित करने का फैसला लिया है। लेकिन श्रद्धालुओं की भावना का आदर करते हुए चारधाम के वर्चुअल दर्शन करने के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।