Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

राजनीतिक, सामाजिक व स्थानीय लोगों द्वारा स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का स्वागत

ज्योति यादव,डोईवाला। पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में रूस से स्वर्ण पदक जीतकर भानियावाला निवासी साहिल कुरैशी एंव देवांश नौटियाल का राजनीति,सामाजिक और स्थानीय नागरिकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में क्रीडा भारती प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार सूद ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है उनको केवल तरासने एंव मंच की आवश्यकता है उत्तराखण्ड सरकार द्वारा खेल नीति बनाये जाने पर खिलाड़ियों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा।

जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना से खेल खेलना चाहिए इससे शारीरिक स्फूर्ति के साथ मन में भी उत्साह की भावना जागृत होती है कहा की परिश्रम और अभ्यास करने वालों को सफलता अवश्य मिलती है आज खेलों मे आगे बढ़ कर इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी पहचान बनाने के साथ-साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान सागर मनवाल, अध्यक्ष गन्ना समिति मनोज नौटियाल, जिला महामंत्री राजेन्द्र तड़ियाल, राष्ट्रीय खिलाड़ी तेजेन्द्र सिंह, मंडल मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता, गणेश रावत, सुन्दर लोधी, अवतार सिंह रावत, बुद्ध सिंह चौहान, पूर्व प्रधान नीलम नेगी, रीता नेगी, कोमल देवी, हरविंदर सिंह, प्रेम सिंह, बॉबी शर्मा, नितिन कोठारी, तुषार नेगी, शफीक पहलवान, अमित कुमार, नंदा नेगी, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version