Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोरोना महामारी के बढ़ते चलन को देखते हुए, डीजीपी ने दिलाई कोरोना शपथ

संवाददाता(देहरादून): वैश्विक महामारी कोविड 19 के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों पर शपथ के जरिये कोविड 19 की गंभीरता को देखते हुये लोगों के दैनिक व्यवहार में परिवर्तन आये के लिये पुलिस मुख्यालय में शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया।

डीजीपी अनिल रतूडी ने शपथ दिलाई जिसका मुख्य आशय ये था कि कि कोविड 19 संक्रमण से मुक्ति के लिये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो ,समय समय पर सेनेटाइजर का इस्तेमाल व हाथ धोने को दैनिक आदत में शुमार किया जाए। यथा संभव भीड वाले स्थानों से बचा जाए गैदरिंग व मार्केट में अनावश्यक न घूमा जाए। इस मौके पर पुलिस मुख्यालय समेत अन्य शाखाओं के वरिष्ठ अफसर मौजूद रहे।

Exit mobile version