खटीमा। शादी का झांसा देकर कालेज की छात्रा से एक युवक तीन साल से शारीरिक शोषण करता रहा। बाद में दहेज में कार एवं पांच लाख की डिमांड करने लगा। इस मामले में पुलिस ने आरोपित युवक के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत निवासी छात्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह वर्ष 2017 में डिग्री कालेज खटीमा में पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात पुरनापुर गांधीनगर गांव के रवीश कुमार से हुई। उससे मोबाइल पर बातें होने लगी। आरोपित ने छात्रा की अपने परिजनों से मुलाकात कराकर शादी करने को तैयार हो गया। इसके बाद दोनों एक-दूसरे से मिलते रहे। आरोप है कि युवक शादी का झांसा देकर छात्रा से तीन साल तक शारीरिक संबंध बनाता रहा। पीड़िता के मुताबिक 25 जून 2019 को आरोपित ने नगर के एक होटल में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान आरोपित उसके घर भी आया और परिजनों से शादी करने की बात कही। अब आरोपित शादी से मुकर गया। इतना ही नहीं वह दहेज में कार व पांच लाख की डिमांड करने लगा। इस मामले में पुलिस ने आरोपित युवक रवीश कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।