Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मतदाताओं का मिल रहा है पूरा समर्थन और आशीर्वाद- आशा सेमवाल

ज्योती यादव,डोईवाला। नगर निकाय चुनाव में वार्ड तीन की सभासद आशा सेमवाल ने जनसंपर्क करते हुए मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वार्ड के मतदाता का आशीर्वाद और समर्थन मेरे साथ है।

उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा की करनी और कथनी में बहुत फर्क है भाजपा को समर्पित कार्यकर्ताओं की पहचान नहीं है।इसलिए लोकसभा चुनाव में भी केंद्र में बहुमत नहीं ला सकी, उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में राष्ट्रीय पार्टियों का चुनाव चिन्ह नहीं होना चाहिए। अगर प्रत्याशी ने कुछ काम किया है तो उसे जनता जनार्दन जरूर जीत दिलाएगी,

कहा कि भाजपा पार्टी से मेरा निष्कासन किया है मैंने निष्कासन से पहले ही भाजपा पदाधिकारी और सदस्य पद से अपना त्यागपत्र पार्टी से दे दिया था उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मतदाताओं को घर-घर जाकर अपनी पारदर्शी योजनाओं को समझाया और 23 तारीख को वोट देने की अपील की।

जनसंपर्क करने वालों में निर्मला राणा,भूमा रावत, उषा भट्ट,रोशनी भट्ट, लक्ष्मी राणा, सीमा राणा आदि मातृशक्ति मौजूद रही।

Exit mobile version