Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

अपने वाहन में लगवाएं ये नंबर प्लेट, वरना खैर नहीं

देहरादून। अगर आपकी गाड़ी की नंबर प्लेट हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं है तो गाड़ी की फिटनेस नहीं ही पाएगी। आरटीओ हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) नहीं लगाने वाले व्यावसायिक वाहनों की फिटनेस जांच पर रोक लगा दी है। अब नई व्यवस्था तहत के वाहनों का फिटनेस कराने से पहले एचएसआरपी लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके बाद ही फिटनेस जांच के लिए आवेदन किया जा सकेगा।
निजी व कॉमर्शियल वाहनों में एचएसआरपी लगाने की अनिवार्यता एक साल पहले लागू की गई थी, लेकिन प्लेट लगाने में लगातार लापरवाही बरती जा रही है, इसको देखते हुए विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। इसके तहत अब एआरटीओ कार्यालय में फिटनेस के लिए आने वाले कॉमर्शियल वाहनों में सबसे पहले एचएसआरपी की जांच की जा रही है। प्लेट न होने पर वाहनों के आवेदन स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं। पिछले 15 दिनों में 100 से ज्यादा वाहन स्वामियों को एचएसआरपी न लगाने के कारण लौटाया दिया गया। विभाग के अनुसार जिले में 40 हजार से ज्यादा कॉमर्शियल वाहन पंजीकृत हैं। इनमें करीब 20 फीसद से ज्यादा वाहनों में प्लेट नहीं हैं। निजी वाहनों की बात करें तो यह आंकड़ा और भी ज्यादा है।

Exit mobile version