Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

जर्मनी के किसानों ने सीखे जैविक खेती के गुण कृषि मंत्री गणेश जोशी ने किया सम्मानित

GANESH JOSHI

ज्योति यादव डोईवाला: रायपुर ब्लॉक के सिरियों गांव में आइफोम जर्मनी से आई किसानों ने जैविक खेती के गुण सीखे। कार्यक्रम में किसानों के सम्मान में हुए कार्यक्रम में रुद्रपुर के विधायक राजेश शुक्ला के साथ तमाम कृषि अधिकारी और गांव में जैविक खेती के माध्यम से अपनी आजीविका चलाने वालें दर्जनों किसानों ने शिरकत की। कैबिनेट कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आज के आधुनिक समय में हम ऐसा खाना खा रहे है जो केमिकल के खाद्य से उगाई फसलों का प्रयोग करके बीमारी को न्योता दे रहे है। इसलिए उत्तराखंड सरकार लगातार प्रयास करके कृषि विभाग के सहयोग से इंटर नेशनल संस्था के साथ उत्तराखंड सरकार ने अनुबंध किया था की कैसे जैविक खेती को आगे बढ़ाया जाए और किसानों को कम समय में ज्यादा फसल का उत्पादन हो।

2 दिवसीय भरमण कार्यक्रम में जर्मन की आईफोम संस्था के निदेशक गैबोर फिजेस्की और मैडम पेट्रोशिया फ्लोर्स के साथ उत्तराखंड के किसानों ने भी कृषि से संबंधित जानकारियां साझा की। इस अवसर पर सिरियों गांव की ग्राम प्रधान रेखा बहुगुणा, कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक एके उपाध्यक्ष, जैविक उत्पादन परिषद के प्रबंधक निर्देशक विनय कुमार, इकोआ बेंगलुरु के निर्देशक मनोज मनन, रोहिताश जैविक उत्पादक समूह अध्यक्ष मनोहर सोलंकी, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, अमित श्रीवास्तव, फतेह सिंह, दीवान सिंह रावत, राजेंद्र भगवान सिंह रमेश सोलंकी ,देवपाल आदि ग्राम क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Exit mobile version