Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

General Secretary Of The Communist Party : भाजपा को हराना होगा परम लक्ष्य : सीताराम येचुरी

General Secretary Of The Communist Party

General Secretary Of The Communist Party

General Secretary Of The Communist Party : डोईवाला। भारत की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी पहुंचे जौली ग्रांट एयरपोर्ट, जहा पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्या स्वागत किया गया।

General Secretary Of The Communist Party : उत्तराखंड राज्य सम्मेलन

तीन दिवसीय उत्तराखंड राज्य सम्मेलन जो 24 से 26 दिसम्बर तक देहरादून में होगा सम्पन्न। जिसमे डोईवाला से भी भारी संख्या में पार्टी सदस्य रवाना हुए।
एयरपोर्ट से सीताराम येचुरी देहरादून जाकर रैली को सम्बोधित करेंगे, उनके बाद देहरादून स्थित जैनधर्म शाला में पार्टी की कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। जिसमे वर्तमान परिस्थितियों व राजनीतिक मुद्दों पर गम्भीरता से विचार विमर्श होगा और जनता से जुड़े सवालों पर चर्चा की जाएगी।
सम्मेलन में मेंहगाई, भ्रष्टाचार, रोजगार,महिला सशक्तिकरण, एवं शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रस्ताव पास किये जायेंगे। सम्मेलन में उत्तराखंड राज्य पार्टी के लगभग 200 से ज्यादा प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे।

General Secretary Of The Communist Party : सीपीआई का मकसद भारतीय जनता पार्टी को हराना

कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव और अगले लोकसभा चुनाव में भी सीपीआई का मकसद होगा भारतीय जनता पार्टी को हराना। भाजपा के राज में आमजन को समस्याओं, परेशानियों और मुश्किलों के अलावा और कुछ नहीं मिला।

जिस प्रकार भाजपा सरकार को किसान आंदोलन के समक्ष घुटने टेकने पड़े और हार का सामना करना पड़ा उसी प्रकार आने वाले चुनाव में भाजपा सरकार को एक बार फिर हार का स्वाद चखना पडेगा।

Exit mobile version