रिपोर्ट – ज्योति यादव
General Bipin Rawat’s Birth Aniversary : डोईवाला। शहीद जनरल बिपिन रावत की 64 वी जयंती पर भारतीय जनता पार्टी डोईवाला द्वारा रक्तदान व विचार गोष्ठी कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
रक्तदान शिविर में कार्यकर्ताओं द्वारा 50 यूनिट रक्तदान किया गया जिसमें युवाओं के साथ-साथ महिलाओं कार्यकर्ताओं के भी अच्छी खासी भागीदारी रही।
General Bipin Rawat’s Birth Aniversary : गोष्ठी में संबोधित करते हुए विधायक
विचार गोष्ठी में संबोधित करते हुए विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले अनेकों वीर जवानों को जन्म दिया है। जनरल बिपिन रावत ने संपूर्ण राष्ट्र में देव भूमि का नाम रोशन किया है। उनकी योग्यता पर ही उन्हें देश के पहले सीडीएफ नियुक्त किया। अपनी वीरता साहस शौर्य और सेवाओं के कारण शहीद जनरल बिपिन रावत हमारे दिलों में सदैव जीवित रहेंगे।
General Bipin Rawat’s Birth Aniversary : भारतीय सेना ने चीन को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया
मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल ने कहा कि उनके नेतृत्व में सीमा पर भारतीय सेना ने चीन को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत मंडल अध्यक्ष राजकुमार राज संजीव सैनी, प्रदीप नेगी, ईश्वर रौथान मनवर नेगी, पंकज शर्मा, दिनेश सजवान, विक्रम नेगी नरेंद्र नेगी दीपक कुमाई ज्योति कुमाई, मनीष यादव, चन्द्रभान पाल, रोहित छेत्री, प्रकाश कोठारी,सरोज भंडारी, आशा सेमवाल, आरती लखेड़ा, दीपा असवाल, स्वीटी पवार, पूनम चौधरी, वर्षा वर्मा, अल्पना शैलेंद्र कौर , नितिन बर्थवाल, गुरजीत लाडी, सुरेश सैनी ,चंदन जायसवाल, मंयक तायल,अंकित रवि जोशी अमित, सहित सैंकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।