Gaura Shakti App : छात्राओं को गौरा शक्ति एप के बारे में विस्तार से बताया
Gaura Shakti App : पुलिस ऑपरेशन्स/यातायात जनपद रुद्रप्रयाग सुश्री हर्षवर्द्धनी सुमन द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि में जाकर विद्यालय के स्टाफ व छात्राओं के साथ संवाद स्थापित किया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा छात्राओं को सम्बोधित करते हुए यातायात नियमों के पालन किये जाने तथा वर्तमान समय की सबसे बड़ी समस्या साइबर अपराध के बारे में विस्तार से बताया गया।
Gaura Shakti App : साइबर अपराध से बचाव हेतु जानकारी
अवगत कराया गया कि, साइबर अपराध से बचाव हेतु जानकारी ही सबसे बड़ी सुरक्षा है, यदि किसी भी कारण से आप साइबर अपराध के शिकार हो जाते हैं, बिना किसी देरी किये 1930 पर कॉल करें, तत्पश्चात आपकी कॉल रिसीव होने पर आपको हैल्पलाइन के स्तर से एक व्हट्सएप सन्देश प्रेषित किया जायेगा। जिस पर आप अपने स्तर से हैलो या चैट प्रारम्भ करने का कुछ भी लिख कर भेजेंगे। जिस पर ऑटो जनरेट सन्देश प्राप्त होगा। जिसमें आपके द्वारा अपना विवरण, एवं आपके साथ हुए फ्राॅड का विवरण भरा जायेगा, आपके द्वारा दिये गये विवरण एवं पते के आधार पर आपकी शिकायत आपसे सम्बन्धित नजदीकी पुलिस स्टेशन/जिले को प्रेषित हो जायेगी।
Gaura Shakti App : आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी मांगी जायेगी
जहां पर सम्बन्धित जिले की पुलिस द्वारा आपके साथ हुए फ्राॅड से सम्बन्धित आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी मांगी जायेगी। जिस पर पुलिस के स्तर से तुरन्त कार्यवाही करते हुए आपकी धनराशि को वापस कराये जाने का प्रयास किया जायेगा। ध्यान रहे कि, आप जितनी जल्दी अपनी शिकायत साइबर हैल्पलाइन पोर्टल या 1930 या नजदीकी पुलिस स्टेशन पर करेंगे, आपके साथ हुई ठगी अथवा आपकी धनराशि उसी हिसाब से वापस मिलने की सम्भावना बनी रहेगी।
Gaura Shakti App : गौरा शक्ति एप का प्रयोग करना अत्यधिक आसान
आपके स्तर से हुई देरी आपके लिए नुकसानदेह भी साबित हो सकती है।
इसी प्रकार से उपस्थित सभी छात्राओं को गौरा शक्ति एप के बारे में भी विस्तार से बताया गया। उपस्थित स्टाफ व छात्राओं को अवगत कराया गया कि एंड्राइड मोबाइल फोन में अन्य एप्लिकेशन्स की भांति गौरा शक्ति एप को भी गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। गौरा शक्ति एप का प्रयोग करना अत्यधिक आसान है।