Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोरोना की भेंट चढ़ा गौचर मेला

चमोली। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने 12 नवंबर को धनतेरस पर पूरे जिले में स्थानीय अवकाश घोषित कर दिया है। पूर्व में जारी स्थानीय अवकाशों की सूची में गौचर मेला के लिए 18 नवंबर को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सार्वजनिक स्थलों पर एहतियात बरतने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखे जाने की अपेक्षा की गई है।
वर्तमान परिदृश्यों को दृष्टिगत रखते हुए स्थानीय स्तर पर प्रति वर्ष आयोजित होने वाले पौराणिक सांस्कृतिक एवं क्षेत्रीय पृष्ठभूमि को उजागर करने वाले गौचर मेला का आयोजन किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है। जिलाधिकारी ने पूर्व में घोषित 18 नवंबर को गौचर मेला अवकाश में संशोधन करते हुए इसके बदले अब 12 नवंबर को पूरे जिले में स्थानीय अवकाश घोषित कर दिया है।

Exit mobile version