Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

काशीपुर पेपर मिल में गैस का टैंक फटने से मचा हड़कंप,दो की मौत|

Gas tank explodes in Kashipur paper mill, two killed

मोहन जोशी ,काशीपुर। काशीपुर स्थित एक पेपर मिल में गैस का टैंक फटने से उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो मजदूर एक भारी गैस के दबाव वाले टैंक पर चढ़कर टैंक की मरम्मत क्र रहे थे | मुरादाबाद रोड स्थित एक पेपर मिल में गैस का टैंक फटने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर हादसे की तहकीकात शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार मुरादाबाद रोड स्थित नैनी पेपर मिल में बीती रात्रि एचसीएल गैस का टैंक फटने से दो मजदूरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मजदूर एक भारी गैस के दबाव के टैंक पर चढ़कर इसकी मरम्मत/ वेल्डिंग का काम कर रहे थे। तभी जोर की आवाज के साथ टैंक फट गया और मजदूरों के चिथड़े उड़ गये। अचानक हुई इस घटना से फैक्ट्री में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा कि मृतक मजदूर किसी निजी कंपनी की ओर से ठेके पर कार्यरत थे। मृतकों की पहचान प्रताप सिंह पुत्र रिशिपाल उम्र 28 वर्ष भलियाना रोड मेरठ उत्तर प्रदेश और राहुल पुत्र भोजराज सिंह उम्र 26 वर्ष ग्राम फतेहपुर थाना डिभारी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है तथा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Exit mobile version