Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Garbage Source Segregation Work : महिलाओं को कूड़े का सोर्स सेग्रिगेशन करने के लिए जागरूक किया

Garbage Source Segregation Work

Garbage Source Segregation Work

रिर्पोट–ज्योति यादव

Garbage Source Segregation Work : डोईवाला। नगर पालिका परिषद डोईवाला के अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट द्वारा बुधवार को महिला स्वयं सहायता समूहों के साथ एक बैठक की गई। जिसमें महिला स्वयं सहायता समूह को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की जानकारी दी गई, जिसमे उन्होनें बताया कि किस प्रकार घरों में ही कूड़े का सोर्स सेग्रिगेशन कार्य किया जा सकता है।

Garbage Source Segregation Work : कूड़े का सोर्स सेग्रिगेशन करने के लिए लोगों को जागरूक किया

महिला स्वयं सहायता समूह की मदद से पालिका द्वारा घर में ही कूड़े का सोर्स सेग्रिगेशन करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त नगर पालिका द्वारा सभी वार्डों में स्वच्छता प्रहरी नियुक्त किए जाएंगे जोकि वार्ड में गंदगी फैलाने वालों पर नजर रखेगा और उनकी शिकायत पर नगर पालिका द्वारा गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

Garbage Source Segregation Work : एनयूएलएम योजना के विषय में आवश्यक जानकारी प्रदान की गई

वार्डो में पालिका, महिला स्वयं सहायता समूह एवं स्वच्छता प्रहरी की सहायता से सफाई कार्य हेतु श्रमदान भी किया जाएगा तथा पालिका द्वारा आयोजित साप्ताहिक श्रमदान में नगर के सभ्रांत नागरिकों, युवा संघटनो, विभिन्न विभागों के अधिकारी वर्ग से श्रमदान कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए अहवान किया जाएगा। इसके अलावा अधिशासी अधिकारी द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह को एनयूएलएम योजना के विषय में आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।

Garbage Source Segregation Work : बैठक में सफाई निरीक्षक आदि उपस्थित थे

बैठक में सफाई निरीक्षक सचिन रावत, हिमाद्री स्वयं सहायता समूह से बबली, देविका स्वयं सहायता समूह से अंजली भंडारी, जागृति स्वयं सहायता समूह से देवेश्वरी, संध्या स्वयं सहायता समूह से कोमल देवी, वैभव लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह से निर्मला देवी एवं सखी स्वयं सहायता समूह से नीलम नेगी आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version