ज्योति यादव,डोईवाला। शुगर मिल गार्डन कॉलोनी तेलीवाला रोड वार्ड नंबर 13 मे सफाई नहीं हो पा रही थी, जगह-जगह कचरे का ढेर लगा था,कई दिनों से कचरा ना उठने के कारण उसमें से बदबू आने लगी थी, जिससे लोगों में बीमारियों का खतरा बढ़ने लगा।
श्री दुर्गा महिला मंडल अध्यक्ष पुष्पा देवी ने कहा कि कूड़ादान टूटने के कारण कई दिनों से कॉलोनी के अंदर कूड़े का ढेर लगा हुआ है जिसे पालिका के सफाई कर्मी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं कॉलोनी में फैली गंदगी के कारण मक्खी और मच्छरों का साम्राज्य फैला है जिससे डेंगू जैसी तरह-तरह की बीमारियों के फैलने का डर बना हुआ है, मंडल महामंत्री रजनी देवी ने कहा कि पालिका के सफाई कर्मियों का ध्यान सफाई की ओर देना चाहिए, अगर पालिका की ओर से सफाई पर ध्यान नहीं दिया गया तो इसके लिए शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से उनको मिलकर समस्याओं से अवगत कराया जाएगा।
खबर का हुआ असर
सभी समाचार पत्रों व चैनलों द्वारा समस्या प्रकाशित होते ही नगरपालिका की पूरी टीम मुस्तैदी के साथ कूड़े के ढेर को उठाने आज दोपहर में ही में आ पहुंची और पर्यावरण मित्रों द्वारा सारा कूड़ा का उठान हो गया है श्री दुर्गा महिला मंडल अध्यक्ष पुष्पा देवी, महामंत्री रजनी देवी ,उपाध्यक्ष अंजू बिष्ट और मंडल सलाहकार बेबी पांडे ने सभी समाचार चैनलों और पर्यावरण मित्रों का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम सभी को जन समस्या को उठाना चाहिए यह सभी की जिम्मेदारी है। देश का चौथा स्तंभ पत्रकार है, मनोबल बढ़ाने में समाचार पत्रों की बहुत बड़ी भूमिका है नगरपालिका के पर्यावरण मित्र सुपरवाइजर सुरेंद्र कुमार और नीरज कुमार ने कहा कि समय-समय पर सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा और फॉगिंग मशीन द्वारा दवाई से छिड़काव भी किया जाएगा उन्होंने कहा कि कूड़ा पेटी लगा दी गई है सभी कॉलोनी वासी कूड़ा, कूड़ा पेटी में ही डालें जिससे सफाई व्यवस्था ठीक ढंग से हो सके।