Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

वाराणसी में फिर बढ़ा गंगा का जलस्तर, घरों में घुसा पानी

After the fall in the water level in Varanasi 24 hours ago, the Ganga has started in spate. Due to the rising water level of the Ganges, water has entered the houses in the coastal areas due to the reverse flow in Varuna. Some people have taken shelter on the first floor, while others have started migrating to higher places. According to the Central Water Commission, the water level of Ganga was recorded at 68.47 meters at 8 pm. The water level in the Ganges started rising from Thursday morning. The water level of Ganga was recorded at 67.81 meters at 8 am due to increase in the water level of Ganga at the speed of 6 cm per hour. From noon onwards, the water level of the Ganges started rising at a speed of seven centimeters per hour and at eight o'clock in the night, the water level of the Ganges reached 68.47 meters.

वाराणसी में 24 घंटे पहले जलस्तर में गिरावट के बाद गंगा में उफान शुरू हो गया है। गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण वरुणा में पलट प्रवाह से तटीय इलाकों के मकानों में पानी प्रवेश कर गया है। कुछ लोगों ने पहली मंजिल पर शरण ली है तो कई लोगों ने ऊंची जगहों पर पलायन शुरू कर दिया है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार रात आठ बजे गंगा का जलस्तर 68.47 मीटर दर्ज किया गया।

गुरुवार की सुबह से गंगा में जलस्तर में बढ़ोतरी शुरू हो गई। छह सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गंगा के जलस्तर में बढ़ाव के कारण सुबह आठ बजे गंगा का जलस्तर 67.81 मीटर दर्ज किया गया। दोपहर के बाद से गंगा के जलस्तर में सात सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ोत्तरी शुरू हो गई और रात आठ बजे गंगा का जलस्तर 68.47 मीटर तक पहुंच गया।

Exit mobile version