उत्तराप्रदेश में छात्रा के साथ गैंगरेप, पढ़े पूरी खबर

कोरोना कर्फ्यू में दोस्तों के साथ इज्जतनगर इलाके में नहर की ओर घूमने गई छात्रा के साथ छह लोगों ने गैंगरेप किया। बदनामी के डर से पांच दिन तक छात्रा खामोश रही। पांच दिन तक बेटी को गुमसुम देख शनिवार को परिजनों ने जब उससे पूछा तो उसका गुबार फूट पड़ा। थाना इज्जतनगर में छह युवकों के खिलाफ गैंगरेप, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है। बारादरी इलाके की रहने वाली 12वीं की छात्रा का कहना है कि स्कूल में साथ पढ़ने वाला उसका दोस्त अपने एक दूसरे दोस्त के साथ 31 मई को स्कूटी पर घूमने निकला था।
दोनों ने रास्ते में छात्रा को देख तो उसे भी साथ चलने को कहा। इसके बाद छात्रा दोनों के साथ स्कूटी पर बैठकर घूमने निकल गई। भगवानपुर धीमरी गांव की तरफ नहर की पुलिया पार करने के बाद वह लोग रुक गये और सेल्फी लेकर आपस में बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान कहीं से छह लोग अचानक आ गये। उन्होंने रास्ता घेर कर स्कूटी रोक ली। तीन लोगों ने छात्रा को स्कूटी से खींचा। अन्य लोग उसके दोस्तों को बुरी तरह से मारने लगे। चाकू निकालकर जान से मारने की धमकी दी। हमलावरों ने दोस्त को पीटकर घायल कर दिया और खेत में फेंक दिया। उस दौरान मौका पाकर दूसरा दोस्त स्कूटी लेकर भाग गया। आरोपी छात्रा को सूखी हुई नहर के नीचे झाड़ियों में ले गये। वहां उन्होंने छात्रा के साथ गैंगरेप किया। विरोध करने पर आरोपियों ने छात्रा को पीटा और चुप रहने की धमकी देकर भाग गए। पांच दिन तक छात्रा चुप रही। शनिवार को थाना इज्जतनगर में भगवानपुर धीमरी के रहने वाले धर्मेन्द्र, अनुज, विशाल, नीरज, नरेश व अमित के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया गया है। छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया, छात्रा अपने दोस्त के साथ घूमने गई थी। नहर के पास छह लोगों ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। इज्जतनगर थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीमें गठित की गई हैं।