ज्योति यादव,डोईवाला। डोईवाला मे हर साल की भांति इस वर्ष भी नगर में अग्रवाल धर्मशाला की ओर से श्री गणेश महोत्सव पर भगवान गणेश जी की हर्षोल्लास के साथ शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।
शोभायात्रा देहरादून रोड अग्रवाल धर्मशाला मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर ऋषिकेश रोड, मिल रोड, रेलवे रोड से अग्रवाल धर्मशाला पर जाकर शोभा यात्रा का समापन हुआ, शोभा यात्रा के बाद महिलाओं ने गणपति का पूजन कर भजन कीर्तन किया।
डोईवाला के विभिन्न स्थानो मे गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंगलवार को गणेश भगवान की शोभा यात्रा के साथ उत्सव का शुभारंभ किया गया।
कई स्थानों पर पांडाल में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई। ढोल की थाप पर पूरे डोईवाला के लोगों ने गजानन का स्वागत किया।
पंडित रमेश चंद डंडरियाल ने बताया कि भगवान गणेश को सर्वोत्तम देवता के रूप में पूजा के लिए चुना जाता है और उन्हें विघ्नहर्ता माना गया है जब आप पूरे विश्वास के साथ भगवान गणेश की पूजा करते हैं तो वह मार्गदर्शन करते हैं और सभी चीजों से लड़ने का साहस प्रदान करते हैं ऐसा कहा जाता है कि जो कोई भी अपना जीवन उसके प्रति समर्पित करता है वह आत्मा को शुद्ध कर देते हैं ,बताया कि कल शाम बुधवार को सोंग नदी के तट पर भगवान गणेश विसर्जन कर दिया जाएगा।
शोभायात्रा में सुभाष गुप्ता, सभासद मनीष धीमान,पंकज शर्मा, कैलाश मित्तल, आनंद गुप्ता, हेमा देवी, विपुल गोयल, ऋषि अग्रवाल,मंजू गोयल, संगीता अग्रवाल,देवेश्वरी देवी, राजू अरोड़ा, सियाराम गिरी अजय गुप्ता और राजू आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।