वंडर वुमन गैल गैडोट ने अपने घर नन्हे मेहमान का स्वागत किया है। दरअसल, अभिनेत्री तीसरी बार मां बन गई हैं। उन्होंने बेटी डैनिएला को जन्म दिया है। गैल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक प्यारी तस्वीर साझा कर फैंस को जानकारी दी है। इस फोटो में गैल के साथ उनकी दोनों बेटियां एलमा और माया भी हैं। वहीं, एक बेटी की गोद में न्यू बॉर्न बेबी है। इस तस्वीर में अभिनेत्री के पति भी साथ में नजर आ रहे हैं।फोटो साझा करते हुए गैल ने लिखा, ‘मेरा प्यारा परिवार, मैं बहुत खुश हूं और थकी हुई भी। हम सभी काफी एक्साइटेड हैं डैनिएला का अपने परिवार में स्वागत करने के लिए। आप सभी को बहुत-बहुत प्यार।’
गैल के इस पोस्ट के बैद फैंस और सेलेब्स उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस बीच प्रियंका चोपड़ा के कमेंट ने सबका ध्यान खींचा। उन्होंने गैल गैडोट के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘बधाई।’ बीते दिनों अभिनेत्री ने जिम्मी किमेल लाइव के दौरान बताया था कि उन्होंने बेटी माया को कैसे अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज दी थी। गैल ने कहा था, ‘देखो माया, पापा ने मम्मी के पेट में एक पौधा लगाया है।’