Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

तीसरी बार मां बनीं गैल गैडोट, बेटी को दिया जन्म

Wonder Woman Gal Gadot has welcomed a little guest to her home. Actually, the actress has become a mother for the third time. She has given birth to daughter Daniela. Gal has informed the fans by sharing a cute picture on his official Instagram. In this photo, along with Gal, his two daughters are also Elma and Maya. At the same time, there is a new born baby in the lap of a daughter. The actress' husband is also seen together in this picture. Sharing the photo, Gall wrote, 'My dear family, I am very happy and tired too. We are all so excited to welcome Daniela to our family. Much love to all of you.' After this post of Gal, fans and celebs are wishing her the best. Meanwhile, Priyanka Chopra's comment caught everyone's attention. Commenting on Gal Gadot's post, he wrote, 'Congratulations.' In the past, the actress told during Jimmy Kimmel Live how she had informed daughter Maya about her pregnancy. Gall had said, 'Look, Maya, Papa has planted a plant in Mummy's stomach.'

वंडर वुमन गैल गैडोट ने अपने घर नन्हे मेहमान का स्वागत किया है। दरअसल, अभिनेत्री तीसरी बार मां बन गई हैं। उन्होंने बेटी डैनिएला को जन्म दिया है। गैल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक प्यारी तस्वीर साझा कर फैंस को जानकारी दी है। इस फोटो में गैल के साथ उनकी दोनों बेटियां एलमा और माया भी हैं। वहीं, एक बेटी की गोद में न्यू बॉर्न बेबी है। इस तस्वीर में अभिनेत्री के पति भी साथ में नजर आ रहे हैं।फोटो साझा करते हुए गैल ने लिखा, ‘मेरा प्यारा परिवार, मैं बहुत खुश हूं और थकी हुई भी। हम सभी काफी एक्साइटेड हैं डैनिएला का अपने परिवार में स्वागत करने के लिए। आप सभी को बहुत-बहुत प्यार।’

गैल के इस पोस्ट के बैद फैंस और सेलेब्स उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस बीच प्रियंका चोपड़ा के कमेंट ने सबका ध्यान खींचा। उन्होंने गैल गैडोट के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘बधाई।’ बीते दिनों अभिनेत्री ने जिम्मी किमेल लाइव के दौरान बताया था कि उन्होंने बेटी माया को कैसे अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज दी थी। गैल ने कहा था, ‘देखो माया, पापा ने मम्मी के पेट में एक पौधा लगाया है।’

Exit mobile version