Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–आज सुबह 5:30 बजे लच्छीवाला टोल टैक्स पर टहलने पहुंचे गजराज महाराज, दिखाई ये वीडियो…

ज्योती यादव,डोईवाला। लच्छीवाला टोल प्लाजा पर फिर पधारे गजराज महाराज आज सुबह 5:30 बजे अचानक से टोल प्लाजा पर हाथी आ गया।

टोल कर्मचारियों की नजर हाथी पर तब पड़ी जब वह आधी रोड क्रॉस कर चुका था अधिक धुंध होने के कारण हाथी नजर नहीं आया।

जब हाथी रोड पर कर रहा था तब टोल प्लाजा कर्मचारियों की नजर पड़ी टोल प्लाजा सुपरवाइजर राकेश नौटियाल ने बताया कि यहां आए दिनों हाथी आते रहते हैं और यहां हाथी कॉरिडोर क्षेत्र भी है।

 हालांकि हाथी ने किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

Exit mobile version