ज्योति यादव, डोईवाला। आज शहीद दुर्गामल्ल राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में G20 कार्यक्रम के अंतर्गत महिला स्वास्थ्य सुविधाऐं- चुनौतियों एवं अवसर उत्तराखंड के संदर्भ में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. डी सी नैनवाल द्वारा की गई उन्होने G20 सम्मेलन के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष देहरादून, श्रीमती मधु चौहान ने महिलाओं की स्वास्थ्य सुविधा तथा बालिकाओं को किस प्रकार मानसिक और शारीरिक तौर पर सशक्त होना चाहिए पर जानकारी दी।
कार्यक्रम का आयोजन तथा संचालन G20 समिति की संयोजक डॉ राखी पंचोला ने किया। कार्यशाला में उत्तराखंड में महिला स्वास्थ्य सुविधा- चुनौती और अवसर विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता कराई गई। जिसमे छात्र/छात्राओं ने पक्ष तथा विपक्ष में अपने विचार रखे।
प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में डॉ अंजलि वर्मा, डॉ त्रिभुवन
खाली तथा डॉ कुंवर सिंह रहे। कार्यशाला में महाविद्यालय के छात्र/छात्राऐं ,प्राध्यापक डॉ डी एन तिवारी, डॉ एन डी शुक्ला, डॉ पूनम पांडे, डॉ सतीश पंत, डॉ वंदना गौर, डॉ अनिल भट्ट, डॉ संगीता रावत आदि उपस्थित रहे।