ज्योति यादव,डोईवाला। आज डोईवाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार नारेबाजी के साथ डोईवाला ब्लॉक में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के खिलाफ चल रही कार्यवाही से संसद की सदस्यता समाप्त कर देने के कारण कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी रोष देखा गया। जिसके कारण कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी के साथ डोईवाला ब्लॉक में घेराव किया।
आपको बता दें कि आज दिन शुक्रवार को मौसम खराब, भारी बारिश होने के बावजूद भी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डोईवाला ब्लॉक में पहुंचकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि वर्तमान सरकार द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता को षड्यंत्र का शिकार बनाया गया उन्होंने कहा कि भाजपा फासीवाद एवं तानाशाही रवैया अपना रही है जिसे लोकतंत्र में विश्वास रखने वाला कोई भी दल सहन नहीं करेगा।
विधायक प्रतिनिधि रहे गौरव सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का सत्ता प्राप्ति के लिए जनता की संवेदनाओं का शोषण करने का लंबा इतिहास रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा विपक्षी जनप्रतिनिधियों के साथ हमेशा से ही शोषण रवैया रहा।
वहीं राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए मोहित उनियाल ने कहा कि देश की गरीब जनता के धन को अड़ानी ग्रुप को सौपे जाने पर सांसद में कांग्रेसी नेता राहुल गांधी द्वारा पूछे गए सवालों एवं अड़ानी मामले में जेपीसी के गठन की मांग पर चर्चा से बचने के लिए उनकी संसद सदस्यता समाप्त करने का षड्यंत्र भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा किया गया।
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है की राहुल गांधी के खिलाफ इस कार्यवाही की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं साथ ही ज्ञापन देते हुए मांग कि की राहुल गांधी के खिलाफ इस कार्यवाही मे राष्ट्रपति द्वारा हस्तक्षेप करते हुए उचित दिशा निर्देश दिए जाए।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि रहे गौरव सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल, मनोज नौटियाल करतार नेगी ,नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल,भारत भूषण, गौरव मल्होत्रा, राजवीर खत्री,रंजीत सिंह, आशीष राणा, राहुल कुमार, बलविंदर सिंह आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।