Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

संघर्ष,त्याग और बलिदान के महानायक है स्वतंत्रता सेनानी- बृज भूषण गैरोला

ज्योती यादव,डोईवाला। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद प्रांगण मे हर घर तिरंगा आयोजित कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि विधायक बृजभूषण गैरोला ने पहुंचकर शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि आज हम सभी देशवासी जिस स्वतंत्रता और स्वतंत्रता का आनंद ले रहे हैं वह भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष, त्याग और बलिदान का फल है उनमें से हजारों ने भारत को क्रूर ब्रिटिश शासन के चुंगल से मुक्त करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी देश उनके ऋण कभी नहीं भूला सकता उन्होंने सभी से हर घर तिरंगा लहराने की अपील की ।

उप जिला अधिकारी अर्पणा ढौंडियाल ने स्वच्छता और भारत की रक्षा करने की शपथ दिलाई

नगर पालिका अधिशासी अधिकारी उत्तम नेगी ने नगर पालिका परिषद अपग्रेड होने के बारे में बताया  कहा कि देश को आजादी दिलाने के लिए रानी लक्ष्मी बाई,सरोजिनी नायडू, बीकाजी कामा जैसी अनेक महिलाओं ने देश के लिए अपने न्योछावर कर दिए।विधायक गैरोला शहीद परिवार,स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व सैनिक, पर्यावरण मित्र के अलावा हरेला पर्व पर सर्वाधिक पौधारोपण करने वालों को सम्मानित किया।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी अर्पणा ढौंडियाल, मंडल महामंत्री नरेंद्र सिंह नेगी, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार राज, ईश्वर अग्रवाल,सिंह सैनी,लच्छीराम लोधी, विक्रम नेगी, मनमोहन नौटियाल, कृष्णा तड़ियाल, कोमल देवी, मनीष छेत्री,नगर पालिका लेखाकार सतीश चमोली, अवर अभियंता अखिलेश खंडूरी, सेनेटरी इंस्पेक्टर सचिन रावत, सुपरवाइजर सुरेंद्र कुमार, नीरज कुमार,प्रवीण अरोड़ा,राजेश सिंगारी के अलावा भाजपा कार्यकर्ता और नगर पालिका परिषद कर्मचारी मौजूद रहे।

Exit mobile version