Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय में छात्र–छात्राओं के लिए निःशुल्क गणवेश वितरण

ज्योति यादव,डोईवाला। डोईवाला विकासखंड के लच्छीवाला में स्थित राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय में छात्र, छात्राओं के लिए निःशुल्क गणवेश वितरण कार्यक्रम का आयोजित किया गया।

मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला एवं भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

विद्यालय के प्रधानाध्यपक प्रेम मोहन लाल ने बताया कि विद्यालय के अध्यापकों ने स्वयं के खर्च से बच्चों के लिए ड्रेस क्रय की है। बताया की आदर्श विद्यालय लच्छीवाला में सरकारी स्कूलों के छात्र छात्राओं को बेहतरीन शिक्षा दी जा रही है।

सरकार द्वारा प्रदान की जा रही समस्त सुविधाओं से छात्र व छात्राओं को लाभान्वित किया जा रहा है। वहीं प्रधानाध्यापक द्वारा विधायक को एक मांग पत्र सौंपते हुए विद्यालय के लिए आवश्यक मांग भी की गयी।

विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा की क्षेत्र में कार्यरत आदर्श विद्यालय लच्छीवाला में ज्यादा से ज्यादा बच्चों का नामांकन करते हुए सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाएँ।

पूर्व जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी ने छात्र, छात्राओं को अच्छे भविष्य निर्माण के लिए लगातार विद्यालय आने को कहा। साथ ही बेहतर राष्ट्र निर्माण करने के लिए प्रत्येक अभिभावक को चाहिए कि बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी, मनमोहन नौटियल, विनोद प्रसाद गोस्वामी, विनय कंडवाल विपिन कंडवाल, मीनाक्षी रावत, रम्भा सावन, पूनम सेमवाल, अम्बिका शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version