Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

सिपेट डोईवाला संस्थान द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण और रोजगार की संभावना

ज्योति यादव,डोईवाला। सिपेट देहरादून संस्थान द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के (SC/ST/OBC/EWS/PWD/BPL) Certificate श्रेणी के पात्र उम्मीदवारों से रोजगारोन्मुखी नि:शुल्क आवासीय 6 माह का तकनीकी कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु आवेदन आमंत्रित करता है |

Sponsored – उत्तराखण्ड स्किल डेवलपमेंट मिशन (UKSDM) सिपेट संस्थान द्वारा प्रशिक्षण के दौरान छात्रावास, भोजन, पाठ्यक्रम सामग्री, ड्रेस, जूते, बैग इत्यादि सुविधाएं फ्री में प्रदान की जाएगी | साथ ही प्रशिक्षण के पूरा होने पर देश के विभिन्न उद्योगों में रोजगार भी मुहैया कराया जाएगा |

कोर्स में कुल 120 सीटों के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष तक के प्रतिभागी प्रतिभाग कर सकते हैं | कोर्स में प्रवेश प्रतिभागियों का चयन छोटे से साक्षात्कार के माध्यम से होगा | इस कोर्स में मशीन ऑपरेटर प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग एवं मशीन ऑपरेटर इंजेक्शन मोल्डिंग के बारे में प्रशिक्षण दिया जायेगा |

चयन के लिए युवक-युवतियों की शैक्षणिक योग्यता तीनों में से कोई एक या तो वह उम्मीदवार 10वीं हो या 12वीं हो या आईटीआई पास हो वह प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकता है |

साक्षात्कार में प्रतिभाग करने के इच्छुक युवक-युवतियां किसी भी जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9451054820 पर संपर्क कर सकते हैं |

Exit mobile version