
ज्योती यादव,डोईवाला। डोईवाला सिपेट संस्थान में निःशुल्क तकनीकी कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया । जिसका प्रायोजक प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 हैं। इस पाठ्यक्रम को दो प्रकार के कोर्स प्रारंभ किया गया हैं।
मशीन ऑपरेटर इंजेक्शन मोल्डिंग प्लास्टिक में छात्रों की संख्या 60 एवं मशीन ऑपरेटर सी एन सी मिलिंग में छात्रों की संख्या 30 हैं।
जिसमें उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, व हरियाणा के छात्रों का नामांकन हो रखा है। इस प्रशिक्षण मे छात्रों को निशुल्क आवास, भोजन, पाठ्यक्रम सामग्री व पोशाक प्रदान की जाती है।
प्रशिक्षण उपरांत छात्रों को प्लास्टिक्स उद्योग मे रोजगार भी प्रदान करवाई जाती है।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के संयुक निदेशक अभिषेक राजवंश द्वारा किया गया साथ ही उन्होंने छात्रों को सम्भोदित करते हुए कहा की आप सभी छात्र यहाँ अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करें और उद्योग मे जाने के बाद वहाँ कठिन प्रस्थिति के लिए भी तैयार रहें।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के VTC विभाग के विभागाध्यक्ष पंकज फुलारा का योगदान रहा । संस्थान के अन्य सदस्य बलबीर शर्मा, समीर पुरी, रवि शंकर प्रसाद, आशीष चौबे, जगदंबा प्रसाद , राहुल तरियाल , अंजना मिंज, वंशिका, सत्यजीत प्रधान, राजेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।