Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रदेश में निःशुल्क PVC टीकाकरण की हुई शुरुआत , सीएम तीरथ ने किया शुभांरभ

Chief Minister Tirath Singh Rawat launched PVC vaccination (Pneumococcal Conjugate Vaccine) in Uttarakhand from Gandhi Shatabdi Eye Hospital. Along with this, the Chief Minister informed that the introduction of free vaccination has started in the entire state from today. Mayor Sunil Uniyal Gama, MLA Khajandas, Pranav Kunwar Champion, Director General Health Dr. Tripti Bahuguna, CMO Dehradun Dr. Anoop Dimri and officers of Health Department were present on this occasion. PVC vaccination is being run as a campaign by the Government of India. This vaccination campaign will be run from village to village. Let us inform that to prevent pneumococcal pneumonia and brain infection, pneumococcal conjugate vaccine is being administered to children. Three vaccines will be given for this. The first vaccination of PVC will be given to the child at the age of 06 weeks, the second vaccine at 14 weeks and the booster dose at 09 months. Children below the age of 5 years and especially those below the age of 2 years are at a higher risk of pneumococcal disease.

देहरादून – मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गॉधी शताब्दि नेत्र चिकित्सालसय से उत्तराखण्ड में PVC टीकाकरण (न्यूमोकोकल कोंजूगेट वैक्सीन) का शुभारंभ किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री  ने जानकारी दी कि  निःशुल्क टीकाकरण की शुरूआत आज से पूरे राज्य में शुरू हो गई है। इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजानदास, प्रणव कुंवर चैंपिंयन, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. तृप्ति बहुगुणा, सीएमओ देहरादून डॉ. अनूप डिमरी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। भारत सरकार द्वारा PVC टीकाकरण को अभियान के रूप में चलाया जा रहा है। यह टीकाकरण अभियान गांव-गांव तक जाकर चलाया जायेगा।  बता दें, कि न्यूमोकोकल निमोनिया और दिमाग के इन्फेक्शन से बचाव के लिए बच्चों को निमोकोकल कोंजूगेट वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके तीन टीके लगाये जायेंगे। PVC का पहला टीका बच्चे 06 हफ्ते की उम्र में, दूसरा टीका 14 हफ्ते में व बूस्टर डोज 09 माह में लगाया जायेगा। न्यूमोकोकल बीमारी से 05 वर्ष से कम आयु के बच्चों को और विशेषकर 02 वर्ष से कम आयु के बच्चों को अधिक खतरा होता है।

 

 

 

Exit mobile version