ज्योति यादव, डोईवाला। राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शुक्रवार को डोईवाला ब्लॉक सभागार में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया, जिसका कई लोगो ने लाभ उठाया।
होम्योपैथिक चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रियंका भारद्वाज ने बताया की व्यस्त दिनचर्या के कारण लोग अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं जो कि सेहत के लिए हानिकारक है। बताया की अच्छे खान पान, व्यायाम से हम कई बीमारियों को दूर कर सकते हैं।
शिविर में उप जिलाधिकारी शैलेंद्र नेगी, बीडीओ जगत सिंह आदि ने स्वास्थ्य संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस दौरान डोईवाला तहसीलदार मोहम्मद शादाब, बार एसोसिएशन अध्यक्ष फूल सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश वासन, दरपान बोरा, साकिर आदि मौजूद रहे।