Free Home To The Citizens Of Uttarakhand : रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच फंसे यूक्रेन से लौट रहे उत्तराखंड के नागरिकों को प्रदेश सरकार निशुल्क घर तक पहुंचाएगी। गृह विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। नई दिल्ली स्थित स्थानिक आयुक्त कार्यालय को इस संबंध में व्यवस्था करने को कहा गया है। अपर सचिव गृह अतर सिंह की ओर से स्थानिक आयुक्त को इस संबध में पत्र भेजा गया है।
Free Home To The Citizens Of Uttarakhand : राज्य सरकार वहन करेगी सारा खर्च
पत्र में कहा गया है कि यूक्रेन से स्वदेश लौटे उत्तराखंड राज्य के नागरिकों को निशुल्क उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा। ट्रेन, बस या टैक्सी जिस भी माध्यम से वे गंतव्य तक जाने की इच्छा जाहिर करेंगे, उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी। यह निशुल्क व्यवस्था स्थानिक आयुक्त कार्यालय कराएगा। इसका सारा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।
Free Home To The Citizens Of Uttarakhand : यूक्रेन में फंसे नागरिकों के बारे में सूचनाएं जुटाने
प्रमुख सचिव गृह आरके सुधांशु के मुताबिक, यूक्रेन में फंसे नागरिकों के बारे में सूचनाएं जुटाने के लिए तीन व्हाट्सअप ग्रुप बनाए गए हैं। इन समूहों में मुख्य सचिव, सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव स्तर के अधिकारियों के अलावा गढ़वाल व कुमाऊं मंडल आयुक्त, सभी जिलाधिकारियों, पुलिस कप्तानों के साथ यूक्रेन से लौटे या वहां फंसे लोगों के परिजनों को भी जोड़ा गया है। इन व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से प्राप्त होने वाली सूचनाओं को विदेश मंत्रालय को उपलब्ध कराया जाएगा।