श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व पर निशुल्क नेत्र शिविर का हुआ आयोजन, 150 से अधिक लोगों ने कराई आंखों की जांच…
श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व पर निशुल्क नेत्र शिविर का हुआ आयोजन, 150 से अधिक लोगों ने कराई आंखों की जांच...
ज्योति यादव,डोईवाला। सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व पर राही नेत्रधाम के सहयोग से गुरुद्वारा सिंह साहिब प्रेमनगर बाजार में निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया और साथ ही चश्मे भी बनाए गए।
निशुल्क नेत्र जांच शिविर में 150 से अधिक लोगों का परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां दी गई और उन्हें चश्मा पहनने की सलाह दी। शिविर का शुभारंभ प्रधान गुरदीप सिंह ने करते हुए कहा कि नर सेवा नारायण सेवा के तहत निशुल्क नेत्र जहां शिविर का आयोजन किया गया है यह एक बहुत ही अच्छी पहल है कहा कि सभी समाज के लोग को धर्म और जाति से ऊपर उठकर सोचना चाहिए। ऐसे में समाज में एकता बनाए रखने के लिए समय-समय पर सामाजिक और अन्य कार्यों में अपना योगदान देना चाहिए।पूर्व सैनिक संगठन सचिव जरनैल सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद एक सैनिक की जिम्मेदारी परिवार,समाज और देश के प्रति और ज्यादा बढ़ जाती है कहा कि सेवानिवृत्ति सैनिकों के संगठन एक जुट होकर समाज और राष्ट्र के निर्माण के लिए कार्य करें तभी देश में बदलाव का सपना पूरा होगा।
नेत्र विशेषज्ञ डॉ मोहित गर्ग ने कहा कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है इसलिए हमें इसकी देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। मोबाइल का प्रयोग कम से कम करना चाहिए, दुपहिया वाहन पर चश्मा लगाकर चलना चाहिए और समय-समय पर अपनी आंखों की जांच करवानी चाहिए। लेकिन लोग अपने कामकाज में इस प्रकार डूबे हुए हैं कि उस और कोई विशेष ध्यान नहीं देते हैं। जिससे नेत्र रोग बढ़ता जा रहा है।जिससे आंखों की रोशनी जाने का खतरा बढ़ जाता है।
इस मौके पर जरनैल सिंह,सरदार गुरदीप सिंहसरदार बलबीर सिंह, सरदार अमनजीत सिंह,सरदार हरविंदर सिंह हंसी भाई हरभजन सिंह राजेंद्र सिंह आदि सहयोग करने में मौजूद रहे।