Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तरांचल डेंटल एंड मेडिकल रिसर्च इंस्टिट्यू व एडवोकेट साकिर हुसैन द्वारा डोईवाला के हंसूवाला में मुफ्त दंत परीक्षण शिविर का आयोजन

ज्योती यादव, डोईवाला। शुक्रवार को उत्तरांचल डेंटल एंड मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के द्वारा हंसूवाला पेनेसिया हेल्थ केयर क्लिनिक में एक निशुल्क कैंप लगाया गया जिसका आयोजन समाजसेवी साकिर हुसैन अधिवक्ता के द्वारा कराया गया।

कैंप में दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.पर्मिका ने बताया कि हमारे द्वारा यह कैंप जनता को सुलभ और मुफ्त इलाज देने के लिए लगाया है जिसमे 50 से अधिक लोगो को दंत परीक्षण दिया गया और कहा के हम लोगो के कुछ रोग का निस्तारण इस कैंप में ही कर रहे है और यदि की किसी का दांत निकलना है या आर सी टी होनी है तो उसको हम अपने हॉस्पिटल में बुला रहे है जिससे आसानी से लोगो के दांतो का रोग जल्द ठीक कर सके कहा कि यदि कोई व्यक्ति डेंटल हॉस्पिटल जाना चाहता है तो हमारे हॉस्पिटल की ही गाड़ी उसको लेने व छोड़ने घर तक जाएगी।

वहीं अधिवक्ता साकिर हुसैन ने बताया कि कैंप का उद्देश्य ग्रामीणों को हर संभव लाभ पहुंचाना है जो लोग अपने दांत के रोग को हॉस्पिटल में जाकर नही दिखाना चाहते है वह लोग ऐसे कैंप के माध्यम से अपना चेकअप करा लेते है कहा कि किसी भी बीमारी को इंसान को छुपाना नहीं चाहिए यदि कोई बीमारी हो तो उसका समय से इलाज करा लेना चाहिए

पेनेशिया हेल्थ केयर के डॉ समीर मलिक ने कहा के गरीब लोग दांतो का इलाज महंगा होने के कारण नहीं करवाते है क्योंकि लोग दांतो की समस्याओं को नजरंदाज करते है और दर्द होने पर लोकल मेडिकल से दर्द की दवाइयां लेकर खाते है जिससे लंबे समय तक सेवन करने पर किडनी एव हार्ट के जैसी अन्य बड़ी बिमारियो का सामना करना पड़ता है और कहा के अपने शरीर के अन्य अंग जैसे अपने मुंह और दांतो की छोटी बड़ी सभी तरह की बीमारियों को नजरंदाज न करे और समय रहते दंत चिक्तसो से इलाज कराए ।
इस मौके पर डॉ कनिका शर्मा
डॉ शिवानी जोशी डॉ श्रेया डॉ शिव्या डॉ कविता डॉ समीर मलिक साकिर हुसैन अधिवक्ता अयुब अली शाकिब ,आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Exit mobile version