Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजित, विभिन्न समस्याओं से पीड़ित रोगियों ने उठाया लाभ

ज्योति यादव, डोईवाला। आज हिमालयीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सा फतेहपुर माजरी ग्रांट की ओर से नगर पंचायत प्रेम नगर बाजार में निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा डोईवाला नगर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी द्वारा किया गया।
इस मौके पर नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि आज के समय में हर व्यक्ति को अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है प्रथम सुख निरोगी काया।

आयुर्वेद जीवन शैली और योग का अपनाकर हम बेहतर स्वास्थ की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं डॉ रुपाली बरमाला ने कहा कि 55 मरीजों को मुक्त परामर्श और दवाइयां और साथ ही साथ शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच भी निशुल्क की गई है।
साथ ही उन्होंने वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कहा कि महामारी से सचेत रहना चाहिए, अभी कोरोना महामारी से हमें पूरी तरह निजात नहीं मिली है अगर हमें पूरी तरह स्वस्थ होना है तो आयुर्वेद पद्धति को अपनाना चाहिए।


ओबीसी मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष सुंदर सिंह लोधी ने कहा कि हमें आयुर्वेदिक के उपयोग के लिए प्रचार करना आवश्यक है हमें घरेलू चीजों का उपयोग स्वास्थ्य लाभ के लिए करना चाहिए।
चिकित्सा शिविर में डॉ दीपिका, डॉ धीरज, डॉ आशुतोष, डॉ आशीष, तानिया नवीन रावत, प्रीति भारद्वाज, मंडल मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता,मंडल महामंत्री राममूर्ति ताई, सीमा देवी, गीता देवी, राजेश्वरी देवी, बलविंदर कौर आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version