उत्तराखंडक्राइमगढ़वालदेहरादून

हाउसिंग प्रोजेक्ट के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज

देहरादून। आज थाना राजपुर पर शिकायतकर्ता नवीन राव पुत्र सुरेंद्र सिंह यादव मैनेजिंग डायरेक्टर डेलमॉस एविएशन प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली द्वारा आरोपी राहुल मेहता, अजय चुग (पार्टनर प्रोफैशियो डेवलपर्स एंड रियलिटी एलएलपी), आकाश कश्यप, प्रेम कश्यप, किरण कश्यप, राशि कश्यप निवासी ओक हिल स्टेट बगराल गांव मसूरी डायवर्जन थाना राजपुर देहरादून 7-बांके बिहारी शर्मा, रितु शर्मा, प्रतीक शर्मा, अनीस शर्मा निवासी 78 राधा पैलेस राजपुर रोड देहरादून 11-हरीश जुल्का, निमित्त जैन मास आर्किटेक्ट एवं उनके सहयोगी, पंकज सिंह के खिलाफ थाना राजपुर में एक तहरीर दी। जिसमें कहा गया है कि आरोपियों ने खालागांव राजपुर देहरादून में एक हाउसिंग प्रोजेक्ट में पूंजी निवेश करने के लिए व्यवसायिक प्लान तैयार किया था। जिसमें 22.5 करोड रुपए इन्वेस्ट करने के लिए कहा गया और यकिन दिलाया कि इसकी एवज में 65 करोड़ रुपए मिलेंगे, लेकिन आारोपियों ने धोखाधड़ी करते हुए शिकायतकर्ता से 14 करोड़ का भुगतान प्रोजेक्ट में कराया लेकिन प्रोजेक्ट नियमित शर्तों के आधार पर शुरु नहीं किया गया। शिकायत के आधार पर जांच क्षेत्राधिकारी डालनवाला से कराई गई जिसके बाद सत्यता पाए जाने पर थाना राजपुर पर पीड़ित नवीन राव की तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 143/20 धारा 420,406,120 बी आईपीसी के अंतर्गत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0