उत्तराखंडक्राइमगढ़वाल

इलाज का झांसा देकर , फ्रॉड बाबा ने ठगे नौ लाख के जेवर

ऋषिकेश – फ्रॉड बाबा ने इलाज का झांसा देकर कई लोगों से ठगा लाखों का जेवर । जी हां खबर ऋषिकेश से आ रही है जहां प्रदेश पुलिस में एक फर्जी बाबा को गिरफ्तार किया है । आपको बता दें इस फर्जी बाबा के पास से नौ लाख के जेवर बरामद हुए है वहीं आरोपी बाबा की पहचान योगी प्रियव्रत अनिमेश उर्फ महेंद्र रोड उर्फ रोबिन खलीफा पुत्र सुल्तान सिंह निवासी आजाद नगर, थाना माडल टाउन पानीपत (हरियाणा) के रूप में हुई है । जानकारी के अनुसार फ्रॉड बाबा देहरादून में लालतप्पड़ स्थित नेचर विला में किराये का फ्लैट लेकर रहा था।

ऋषिकेश के पुलिस उपाधीक्षक डीसी ढौंडियाल की ओर से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून रोड स्थित निवासी ज्वेलर हितेंद्र ङ्क्षसह पंवार ने एक रोज पहले कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया था। इसमें कहा गया कि उनकी पत्नी को मानसिक समस्या है। दिसंबर 2019 में उनकी पत्नी लालतप्पड़ स्थित नेचर विला में रहने वाले साधु भेषधारी व्यक्ति के संपर्क में आई। ज्वेलर ने पुलिस को बताया कि आरोपित ने इलाज के बहाने उनकी पत्नी को अपने फ्लैट पर बुलाया। इसके बाद कुछ दवाइयां खिलाकर उसे झांसे में लिया और इसके बाद उससे गहने ठगने शुरू कर दिए। तब से अब तक वह एक रुद्राक्ष की माला, सोने का ब्रेसलेट, रुद्राक्ष का ब्रेसलेट, सोने की माला, सोने की चार अंगूठी, तुलसी की माला तथा कुछ नगदी ठग चुका था।

वहीं पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया । ज पूछताछ में बाबा ने बताया कि वह विभिन्न राज्यों के कई नेताओं और नौकरशाहों से जान पहचान रखता है इसके साथ ही फर्जी बाबा ने यह दावा किया कि तीन रोज पहले उसने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल से अलग-अलग कार्यक्रमों में अपनी पुस्तक का विमोचन भी करवाया था।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0