Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

तमिलनाडु के एक चिड़ियाघर में चार शेर कोरोना संक्रमित ,मिला डेल्टा वैरिएंट

The delta form responsible for the second wave of corona has been detected in four corona infected lions at Arignar Anna Zoo in Vandalur, Tamil Nadu. According to a statement issued by the zoo on Friday, genome sequencing of samples taken from infected lions showed that they have a delta form. The zoo administration had sent samples of 11 lions to the ICAR-National Institute of High Security Animal Diseases (NIHSAD) in Bhopal for testing. After this, on June 3, the institute had told that corona infection has been detected in the samples of nine lions. After this, the Director of NIHSAD informed that genome sequencing of samples sent by Anna Zoo was done, analysis of which revealed that the delta form of corona was found in the samples of four of these lions. Earlier this month, a nine-year-old lioness Neela of the zoo and a 12-year-old lion named Pathabanathan died of corona earlier this month. Sri Lankan zoo seeks help from India Officials of the Sri Lanka Zoological Park have sought help from India after a lion was found corona infected in the zoo. Wickremesinghe, head of the National Zoological Park, said he is in touch with the Central Zoo Authority of India for the treatment of an 11-year-old lion named 'Thor'. We are treating the lion by keeping it aside. This lion was brought to Colombo Zoo from the zoo in Seoul city of South Korea in 2013.

तमिलनाडु के वंडालूर में अरिग्नार अन्ना चिड़ियाघर में चार कोरोना संक्रमित शेरों में कोरोना की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार डेल्टा स्वरूप का पता चला है। चिड़ियाघर की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार, संक्रमित शेरों से लिए गए नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग से पता चला कि उनमें डेल्टा स्वरूप मौजूद है।

चिड़ियाघर प्रशासन ने 11 शेरों के नमूनों को भोपाल के आईसीएआर-राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (एनआईएचएसएडी) में जांच के लिए भेजा था। इसके बाद तीन जून को संस्थान ने बताया था कि नौ शेरों के नमूनों में कोरोना संक्रमण का पता चला है।

इसके बाद एनआईएचएसएडी के निदेशक यह जानकारी दी कि अन्ना चिड़ियाघर की ओर से भेजे गए नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग की गई, जिसके विश्लेषण से पता चला कि इनमें से चार शेरों के नमूनों में कोरोना का डेल्टा स्वरूप पाया गया। इससे पहले चिड़ियाघर की नौ साल की एक शेरनी नीला और 12 साल के पथबनाथन नाम के शेर की इस महीने की शुरुआत में कोरोना से मौत हो गई थी।

श्रीलंकाई चिड़ियाघर ने मांगी भारत से मदद

श्रीलंका प्राणी उद्यान के अधिकारियों ने चिड़ियाघर में शेर के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद भारत से सहायता मांगी है। राष्ट्रीय प्राणी उद्यान के प्रमुख विक्रमसिंघे ने बताया, वह ‘थोर’ नाम के 11 वर्षीय शेर के इलाज के लिए भारत के केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के संपर्क में हैं। हम शेर को अगल रखकर उसका इलाज कर रहे हैं। इस शेर को 2013 में दक्षिण कोरिया के सियोल शहर के चिड़ियाघर से कोलंबो चिड़ियाघर लाया गया था।

Exit mobile version