तमिलनाडु के एक चिड़ियाघर में चार शेर कोरोना संक्रमित ,मिला डेल्टा वैरिएंट
तमिलनाडु के वंडालूर में अरिग्नार अन्ना चिड़ियाघर में चार कोरोना संक्रमित शेरों में कोरोना की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार डेल्टा स्वरूप का पता चला है। चिड़ियाघर की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार, संक्रमित शेरों से लिए गए नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग से पता चला कि उनमें डेल्टा स्वरूप मौजूद है।
चिड़ियाघर प्रशासन ने 11 शेरों के नमूनों को भोपाल के आईसीएआर-राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (एनआईएचएसएडी) में जांच के लिए भेजा था। इसके बाद तीन जून को संस्थान ने बताया था कि नौ शेरों के नमूनों में कोरोना संक्रमण का पता चला है।
इसके बाद एनआईएचएसएडी के निदेशक यह जानकारी दी कि अन्ना चिड़ियाघर की ओर से भेजे गए नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग की गई, जिसके विश्लेषण से पता चला कि इनमें से चार शेरों के नमूनों में कोरोना का डेल्टा स्वरूप पाया गया। इससे पहले चिड़ियाघर की नौ साल की एक शेरनी नीला और 12 साल के पथबनाथन नाम के शेर की इस महीने की शुरुआत में कोरोना से मौत हो गई थी।
श्रीलंकाई चिड़ियाघर ने मांगी भारत से मदद
श्रीलंका प्राणी उद्यान के अधिकारियों ने चिड़ियाघर में शेर के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद भारत से सहायता मांगी है। राष्ट्रीय प्राणी उद्यान के प्रमुख विक्रमसिंघे ने बताया, वह ‘थोर’ नाम के 11 वर्षीय शेर के इलाज के लिए भारत के केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के संपर्क में हैं। हम शेर को अगल रखकर उसका इलाज कर रहे हैं। इस शेर को 2013 में दक्षिण कोरिया के सियोल शहर के चिड़ियाघर से कोलंबो चिड़ियाघर लाया गया था।