देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को कोविड-19 के 316 संक्रमित मरीज पाए गए। जिसमें सबसे अधिक 74 मरीज राजधानी देहरादून में मिले हैं। वहीं आज कोरोना से चार मरीज की मौत हुई है। 409 लोग आज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 63197 हो गया है, जबकि इनमें से 57951 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। वर्तमान में कोरोना के कुल एक्टिव केस 3705 हैं। अब तक कुल 1033 लोगों की प्रदेश में कोरोना से मौत हो चुकी है।
Share this:
Related posts:


































