Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

ऑनलाइन सट्टा खेलते चार गिरफ्तार

काशीपुर। आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाला गिरोह पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस को मिल रही जुआ व सट्टे की शिकायतों के मद्देनजर एसपी सिटी व सीओ काशीपुर के निर्देशन में काशीपुर कोतवाल द्वारा टीम का गठन किया। मुखबिर की सूचना पर टीम गठित 28 अक्टूबर को शुगर मिल गेट के पास टांडा उज्जैन में खड़ी अरटिगा कार में जांच की गई। जिसमें टीम ने आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले चार लोगों को एक लाख 49 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने बीते तीन चार सालों से सट्टा लगवाने वाले सरगना आलेहसन उर्फ सेठजी व कमीशन एजेंट अरमान, अर्शी हुसैन व जावेद को रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। आले हसन उर्फ सेठजी फोन में ऑनलाइन डिमांड नाम की वैबसाईड पर सेठ 135 नाम से आईडी बनाकर ऑनलाइन सट्टा लगाने का काम कर रहा था। आईडी में ऑनलाईन मैच की अपडेट, रेट डैट, बैट, हिस्ट्री व हिसाब किताब की जानकारी पाई गई। वहीं अरमान, अर्शी हुसैन व जावेद कमीशन बैस पर आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले लड़कों से फोन पर संपर्क किया करते थे और हारजीत की बैट आले हसन उर्फ सैठजी ले लगवाया जाता था। मैच के खत्म हो जाने के बाद अगले दिन काशीपुर आकर रुपयों का लेनदेन किया जाता था।

Exit mobile version