दिल्ली
पुलिस टीम पर हमला करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

क्षेत्र के अट्टा फतेहपुर गांव में करीब 23 दिन पहले पुलिस टीम पर दो पक्षों ने हमला दिया था। इस संबंध में पुलिस ने फरार चार आरोपियों को रविवार रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।पुलिस ने बताया कि 8 मई को दो पक्षों में कहासुनी हो गई थी जिसके बाद सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस पर दोनों पक्षों ने पथराव कर हमला कर दिया था। इस संबंध में पुलिस ने 27 आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया था। घटना के वक्त पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस उनको जेल भेज चुकी है। इस मामले में फरार चल रहे कलुआ, इस्माइल, दीनू और तरीकत को रविवार रात गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार इस मामले में फरार अन्य आरोपितों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।