![](http://i0.wp.com/www.ukvarta.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250216-WA0011.jpg?fit=1280%2C562&ssl=1)
ज्योती यादव, डोईवाल। शनिवार को डोईवाला विधानसभा के विधायक बृजभूषण गैरोला द्वारा ग्राम सभा बड़कोट में शिव मंदिर के समीप बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन का विधिवत पूजन के साथ शिलान्यास किया गया। लगभग 45 लाख की लागत से बनने वाले इस भवन का निर्माण कार्यदायी संस्था एमडीडीए के माध्यम से होना है। शिलान्यास के पश्चात विधायक ने अपने संबोधन में कहा की इस भवन के निर्माण से संपूर्ण ग्राम पंचायत लाभान्वित होगी। विधायक ने इस क्षेत्र में उनके द्वारा पूर्ण की विभिन्न योजनाओं के विस्तृत जानकारी भी लोगों से साझा की।
साथ ही विधायक ने सुंदर सिलस्वाल के आवास बरसाती नदी के किनारे से जाने वाले क्षतिग्रस्त मार्ग का भी अवलोकन किया एवं संबंधित विभाग को शीघ्र ही इसके मरम्मत के लिए
निर्देशित किया। बडकोट पुन्नीवाला के ग्रामीण कृषको की मांग पर वन्य जीव से खेतों की सुरक्षा के लिए शीघ्र ही इलेक्ट्रिक फेंसिंग सुरक्षा लाइन के निर्माण का आश्वासन भी दिया।
शिलान्यास के इस कार्यक्रम में बड़कोट ग्राम सभा के निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय भट्ट,मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा,जिला उपाध्यक्ष दीवान सिंह रावत,बलवंत सिंह रावत,चन्द्र प्रकाश तिवारी,ग्राम रानीपोखरी के निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य जीवन चौहान एवं सुनील यादव,मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा,संदीप भट्ट,विक्रम भंडारी,पूरन सिंह पुंडीर,संगीता बहुगुणा,बड़कोट महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष चंद किशोर शर्मा एवं सदस्य रमेश सकलानी,राजेश असवाल,अजयवीर सिंह राणा,पप्पन भट्ट,गौरव भट्ट,दीपक भट्ट, एम.डी.डी.ए. के जे.ई. संजय पंवार,अनेक स्थानीय निवासी एवं मातृशक्ति आदि मौजूद रहे।