Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

1 करोड 14 लाख की लागत से बनने वाले नलकूप की रखी आधारशिला

Foundation stone laid for tube well to be built at a cost of 1 crore 14 lakh

ज्योति यादव  डोईवाला:  विधानसभा क्षेत्र के कालूवाला गांव में विधायक बृजभूषण गैरोला ने सिंचाई के लिए 1 करोड 14 लाख 76 हजार की लागत से बनने वाले नलकूप की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सिंचाई और पेयजल के लिए कोई किल्लत ना हो यह उनकी प्राथमिकताओं में है।

इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा डोईवाला बड़कोट जाने वाली रेलवे लाइन के पुल के साथ कालूवाला नकरौंदा जाने वाले मार्ग और सोंग नदी पर बनने वाले पुल को भी बनाने का प्रयास किया जाएगा।

इसके लिए केंद्र से स्वीकृति लेने की जरूरत है। ग्राम प्रधान पंकज रावत ने कालुवाला से धन्याडी तक पक्का मोटर मार्ग व सैंचौकी से कालुवाला तक पक्का मार्ग निर्माण की माँग रखी जिसके जवाब में विधायक ने कहा कि 1 किलोमीटर मार्ग जो कालूवाला को सैन चौकी से जोड़ता है उसका भी निर्माण जल्द किया जाएगा।

साथ ही कालूवाला से धन्याडी जाने वाले 3 किलोमीटर मार्ग को वन विभाग की स्वीकृति के बाद जल्द ही बनवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह ट्यूबवेल करीब 40 हेक्टेयर भूमि को सिंचित करेगा जो 1 क्यूसेक पानी देगा। इस ट्यूबवेल के लिए भूमि दान देने वाले रमेश कृषाली को भी सम्मानित किया गया और लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट भी वितरित की गई।

भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार की अध्यक्षता और ग्राम प्रधान पंकज रावत के संचालन में चले कार्यक्रम में शिक्षक नेता वीरेंद्र कृषाली भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रदीप नेगी, अशोक राज पंवार, चंदरभान पाल, अधिशासी अभियंता जबर सिंह नेगी, सहायक अभियंता संजय बहुगुणा, रिंकू सिंह, विजय पुण्डीर, विक्रम सिंह नेगी, विनीत मनवाल, ललित जायसवाल, मोहन सिंह चौहान, पूनम चौधरी, मुकेश कुमार, कैप्टन रतन सिंह, उमेद सिंह बिष्ट, दीपक कृषाली, सुरेश बिष्ट, कुन्दन सिंह नेगी, रमेश राठौर, रतन सिंह सजवाण, पुष्पा पुण्डीर, विनीता, सुषमा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Exit mobile version